IMBIBE DIGITAL COURSE

 IMBIBE DIGITAL COURSE


IMBIBE FOR STUDENTS

एमबाइब क्या है?

इंजीनियरिंग, मेडिकल और बैंकिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए CSC VLEs के पास, भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट को बेचने का एक लाजवाब मौका है। यह प्रोडक्ट जल्द ही छात्रों को बोर्ड परीक्षा के साथ भारत की दूसरी सभी परीक्षाओं के लिए भी तैयार कराएगा| यह प्रोडक्ट देश का सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट इसलिए है क्योंकि:

Ø  एमबाइब बिना पड़े लापरवाही से हुई गलतिया और उन गलतियों को सुधारने की ओर इशारा करके, स्कोर में सुधार की गारंटी देता है| परीक्षा में 40% छात्र के परीक्षा में किये गए व्यवहार का और 60% उसके ज्ञान का योगदान होता है | कोई भी परीक्षा एक छात्र की काबिलियत के बारे में पूरी जानकारी नहीं देते हैं  एमबाइब ने हजारों छात्रों के अंकों में सुधार लाने में एक अहम भूमिका निभाई है । ऐसे कई उदाहरण हैं जहां देखा गया है की एमबाइब पर Test देने वाले छात्रों ने 7 से 28 , 112 से 179 और 320 से 345 अंक लाकर जेईई मेन परीक्षा में सुधार दिखाया है|

Ø  एमबाइब के परिणाम सबसे बेहतर होते हैं| पिछले चार वर्षो के टॉप 10 जेईई छात्रों में से कई ने अपने अंक बेहतर करने के लिए एमबाइब प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है | अन्य प्रोडक्ट्स के मुक़ाबले जो ज़्यादा दाम में कम स्टडी मटेरियल और कम टेस्ट्स उपलब्ध करवा रहे हैं , एमबाइब के पास सबसे सस्ती कीमत पर सबसे विशाल कंटेंट है | एमबाइब चैप्टर टेस्ट, यूनिट टेस्ट, मोक टेस्ट और पिछले वर्ष के papers सहित 351 टेस्ट प्रदान करता है। इस पूरे पैकेज में जिसमे 100,000 से अधिक प्रैक्टिस के लिए प्रश्न और 15,000 से अधिक कॉन्सेप्ट्स के वीडियो के साथ साथ सीखने के लिए important questions भी हैं, इसकी कीमत हर विद्यार्थी के लिए, Rs 1,180 (1000+सेवा कर) प्रति वर्ष है|

  1. इस कोर्स / पैकेज की क्या कीमत है?

विद्यार्थियों के लिए Rs. 1,180 (1000+सेवा कर) प्रति वर्ष और Rs. 2,360 (2000+सेवा कर) दो वर्षो के लिए है | यह कोर्स पैक आपको निम्नलिखत सुविधाएं देगा:

एमबाइब टेस्ट सीरीज के सभी फायदे, प्रैक्टिस और लर्न , बेस्ट रैंक्स के लिए compete करने वाले विद्यार्थियों को उपलब्ध हो जायेंगे|

फुल टेस्ट्स में, सलूशन के इलावा और विडियो solution द्वारा कांसेप्ट समझाना , पहली बार विद्यार्थी अपने हर प्रश्न का टाइम मैनेजमेंट भी देख पाएंगे.

एमबाइब परीक्षण का स्तर वास्तविक परीक्षा के स्तर जैसा हैं। पिछले 4 वर्षो में मुख्या परीक्षा और एमबाइब परीक्षा में छात्रों को अंकों में 92 % समानता है |

  1. यह किसके लिए है?
  2. एमबाइब वर्तमान में उन छात्रों की मदद कर रहा है जो बैंकिंग, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और प्राथमिक स्कूल में परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं । 

      हमारा Paid Product निम्नलिखित विद्यार्थी के लिए उपलब्ध है :

    • a. 8 वीं, 9वीं, 10 वीं की कक्षा के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए एवंम 11 वीं या 12 वीं कक्षा के छात्र से लेकर, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main, JEE Advanced, AP-EAMCET, TS-EAMCET, GUJCET और BITSAT की तयारी कर रहे छात्रों के लिए उपलब्ध है |
    • b. 11 वीं या 12 वीं कक्षा से सभी छात्र, जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी या एम्स के लिए तैयारी कर रहे हैं ।
    • c. जो बच्चे बैंकिंग की परीक्षा दे रहे है या देने वाले है |
    • d. इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए जो इंस्टिट्यूट्स विद्यर्थियों की मदद कर रहे हैं, उनको VLEs द्वारा थोक बिक्री की जा सकती है | यह Product वर्तमान में अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, लेकिन शीघ्र ही हिन्दी में शुरू किया जाएगा | इसके अलावा, एमबाइब एक साल में सभी भारतीय परीक्षा कवर करने की योजना बना रहे हैं ताकि आप और अधिक छात्रों को स्थानीय स्तर पर ला सकें|

1.      छात्रों को इससे कैसे लाभ होगा :-

यदि आप हर वर्ष विद्यार्थियों की संख्या को देखेंगे तो आपको यह अंक और रैंक का समीकरण वास्तव में बहुत अनुचित लगेगा | हर एक अंक का नुकसान आपको 10 से 20,000 ranks नीचे ला सकता है।
और यही पर एमबाइब महत्वपूर्ण साबित होता है | 15000 से ज़्यादा कॉन्सेप्ट्स, 100 से ज़्यादा चैप्टर्स और जुड़े हुए नॉलेज बेस से एमबाइब विद्यार्थियों की ज़िन्दगी में एक उमंग भर रहा हैं| यह छात्रों को टाइम मैनेजमेंट का सुधार करने में , सटीकता , गति और परीक्षा के प्रति रवैये की रणनीति बनाने में में मदद कर रहा है |

How to register a student

स्टेप बाई स्टेप अनुदेशो को ध्यान से देखे ---

https://www.embibe.com/    Link

इसमे खुद से रजिस्टर कर सकते है | यदि आप नही कर पा रहे है तो कुछ चुनिंदा CSC पर इस सर्विस को उप्लब्ध कराया गया है आप उन से सम्पर्क कर सकते है |आप अपना नजदीकी csc खोज सकते है लिंक

https://www.csclocator.com/ Link




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ