UAN CARD (असंठित श्रामिक कार्ड )
UAN CARD (असंठित श्रामिक कार्ड ) यह योजना भारत सरकार के माध्यम से चलायी जा रही है जिसमे हर व्यक्ति जो 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच मे है वे सभी इस योजना का लाभ ले सकते है UAN CARD (असंठित श्रामिक कार्ड ) यानि ई- श्रम कार्ड जिसमे हर नागरिक भारत सरकार के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाओ का लाभ ले सकता है |
ई-श्रम पोर्टल के प्रमुख उद्द्देश्य है -
- ई-श्रम या UAN CARD (असंठित श्रामिक कार्ड ) पूरे देश मे मान्य है |
- आपदा की स्थिति मे सहायता राशि सीधे श्रामिक खाते मे DBT के माध्यम से भेजा जाता है |
- असंठित श्रामिको के लिये सामाजिक सुरक्षा के लिये विभिन्न योजनाओ का क्रियांवन कराना |
- असंठित श्रामिको उनके कौशल को विकसित करने और रोजगार के अवसर को खोजने मे सहायता करना
- इस योजना मे एक बार पंजीकरण कराने के बाद दोबारा पंजीकरण व रिन्यू कराने की आवश्यकता नही है |
पात्रता -- असंगठित श्रमिकों कौन हो सकते है :-
छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, शेयर क्रॉपर्स, मछुआरों पशुपालन में लगे लोग, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े के कर्मचारी, बुनकर, बढ़ई, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर, आरा मिलों में काम करने वाले, दाइयों, घरेलू श्रमिक, नाइयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा खींचने वाले, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, बढ़ई, टेनरी कार्यकर्ता, सामान्य सेवा केंद्र, घर की नौकरानी, सड़क विक्रेताओं, मनरेगा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी मजदूरों।
रजिस्ट्रेशन करने का तरीका - CSC Center and Self
link- https://register.eshram.gov.in/#/user/self इस लिंक पर जाये |
- ई-श्रम मे लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी (OTP, FINGERPRINT & IRIS) के माध्यम से ही किया जाएगा |
- एक मोबाइल नंबर को तीन बार ही आप पंजीकरण में प्रयोग कर सकते हैं| लाभार्थी का पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये |
- इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है।
- इस स्कीम में वही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO) / ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड ना हो।
0 टिप्पणियाँ