About


 हमें आप अपनी परीक्षा से जुडी किसी भी प्रकार की समस्‍या के लिये लिख सकते हैं, जिसके लिये हम आप से अनुरोध करते है कि आपकी Exam मे हो रही समस्या के बारे मे विचार कर उसका निवारण करने की पूरी कोशिश करेगे, बस यह फार्म भरकर हमें सबमिट करना है, हमारी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी की आपकी समस्‍या का समाधान शीघ्र कर दिया जाये, आपको ब्‍लाग के माध्‍यम से ही समस्‍या का समाधान दिया जायेगा, इसलिये website को नियमित पढते रहिये, आप अपनी समस्‍या हमें हिन्‍दी या अग्रेजी में लिख सकते हैं। हमारा उद्देश्य है कि आप के लिये जितना प्रयास सम्भव हो आप को  नयी जानकारी उप्लब्ध करायी जाय जो आप के लिये Free of Cost हो
यदि आप  निरंतर अभ्यास करते रहेगे तो सफलता आप को अवश्य मिलेगी यही दुआओ के साथ मै ईश्वर से कामना करता हू आप लोग अपने लक्ष्य मे कामयाब होते रहे 
धन्यवाद ||  
जय हिंद जय भारत..