GRAMEEN NAUKARI PORTAL

 ग्रामीण नौकारी पोर्टल


आज के समय मे नौकरी चाहने वालों और नौकरी देने वालों के बीच की दूरियो को  खत्म करने के लिए सीएससी एसपीवी एक डिजिटल नौकारी मंच लेकर आई है। हमारी दृष्टि ग्रामीण भारत में युवाओं के लिए रोजगार दिलाने     की प्रक्रिया को बदलना है। ताकि हमारे देेेशकी युवा पीढी आसानी से नौकरी मिल सके |
अब देश भर में सीएससी के माध्यम से ब्लू-कॉलर सेक्टर में जॉब सर्च या हायरिंग से संबंधित सरल, स्मार्ट और बहुत सस्ता हो जाएगा और इसमे नौकरी के लिये कम्पनिया खुद आप को हायर करेगी बस आपको इसमे रजिस्टर होना आवश्यक है |

सभी कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण नौकारी केंद्रों के रूप में करेंगे कार्य

• नौकरी चाहने वालों को पंजीकृत करके और ग्रामीण नौकरी पोर्टल पर उनके बायो-डेटा को पोस्ट करने की सुविधा प्रदान करना । वीएलई प्रासंगिक नौकरी के लिए नौकरी चाहने वालों का समर्थन करेंगे और सीएससी पर ऑनलाइन साक्षात्कार की सुविधा प्रदान करेंगे।
• ग्रामीण नौकरी पोर्टल के माध्यम से स्किल मेनप़ॉवर प्राप्त करने में उद्योग व MSMEs की सुविधा।

पोर्टल की विशेषताएं निम्न हैं:

  • भर्ती सेवा
  • नौकरी ढूंढना
  • सिस्टम पर नजर
  • लेखन फिर से शुरू करें 
इसमे आप खुद से भी रजिस्टर कर सकते है   इस पर रजिस्टर करने के लिये यहा इस लिंक  https://cscgraminnaukri.in/gn/  Click  करे | 


यहा पर दिये गये प्रक्रिया को  step by step करे |
Virtual Work fair Registration Process: BY   CSC VLE 

         Step 1: : https://cscgraminnaukri.in/gn/

Step 2: Click on “Virtual work fair Registration” button or Click on                  “Virtual Work fair Banner
Step 3: Click on “Login as VLE”
Step 4: Enter valid email id and mobile number of Job seeker
Step 5: Enter OTP received on registered mobile number
Step 6: Fill the Job seeker details and submit













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ