Yogyata App (योग्यता ऐप्स )

Yogyata App: ग्रामीण युवाओं की वोकेशनल एजुकेशन के लिए CSC ने लॉन्च किया ‘योग्यता’ ऐप

CSC Launches Yogyata App:- योग्यता ऐप के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को उद्योग अनुकूल कौशल उपलब्ध कराया जाएगा. इससे वे रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सामग्री सालाना शुल्क आधारित होगी. इस ऐप के तहत नामांकन देशभर में साझा सेवा केंद्रों का प्रबंधन कर रहे ग्राम स्तर के उद्यमी करेंगे.

ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और नागरिकों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने और उनके कौशल विकास के लिए मोबाइल ऐप "Yogyata App" शुरू किया है. CSC ने बताया  कि यह ऐप  कौशल और शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने वाले पाठ्यक्रमों तक पहुंच उपलब्ध कराएगा. इससे ग्रामीण युवा साइबर सुरक्षा, सीएडी और 3डी प्रिंटिंग जैसे क्षेत्रों में रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे.

CSC इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की वजह से ई-लर्निंग को न केवल व्यावहारिक शिक्षा मॉडल के रूप में बढ़ावा मिला है, बल्कि आज यह एक जरूरत भी बन चुका है. हमारा प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को गुणवत्ता वाला कौशल और व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने का है.’’ जो ऑनलाइन हो और घर बैठे मिल सके |

Yogyata App के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को उद्योग अनुकूल कौशल उपलब्ध कराया जाएगा. इससे वे रोजगार के लिए तैयार हो सकेंगे.’’ उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सामग्री सालाना शुल्क आधारित होगी. इस ऐप के तहत नामांकन देशभर सभी CSC सेंटर के माध्यम से होगा   

Yogyata App का लिंक   --

DOWNLOAD  NOW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ