कम्प्यूटर के अनुप्रयोग(Applications of Computer)
Computer ने सभी क्षेत्रो मे अपने बेसिक Application व Programs के माध्यम से क्रांती ला रखी है जिनका हमारे दैनिक जीवन मे बडे पैमाने पर व सरलता से हो रहा है -
Ø वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing):- कम्प्यूटर सिस्टम मे Word Processing एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे किसी भी प्रकार के दैनिक कार्यो के Document को असानी से बना व सुधार भी कर सकते है जैसे- कोई Letter, Resume व प्रश्न पत्र मे कलर करना,ग्रामर चेक करना आदि |
Ø डेस्क टाप पब्लिसिंग (D T P):- DTP कम्प्यूटर सिस्टम का ऐसा पैकेज प्रोग्राम है जिसके माध्यम से आप डिजाइनिंग सम्बन्धित सभी कार्य किताबो की डिजाइनिंग, ग्रीटिंग कार्ड, मैरिज कार्ड, ब्रोशर व मैगनीज इत्यादि आसानी से इसे सीख कर बनाया जा सकता है |
Ø शिक्षा (Education) :- शिक्षा के क्षेत्र को कम्प्यूटर ने काफी आसान बना दिया है क्योकि किसी भी छोटे व बडे स्कूल- कालेज के Management को आसान बना दिया है चाहे वह बच्चो के Admission, Exam and Result घोषणा ही क्यो करनी हो, आधुनिक Computer मे विभिन्न प्रकार के ऐसे Application व Software है जो Institute के सैकडो बच्चो को Online पढाने के साथ-साथ उनकी Online परीक्षा के साथ उनका Result भी प्रेषित कर रहे है |
 |
COMPUTER EDUCATION
|
Ø बैंक (Bank) :- बैंकिंग के क्षेत्र मे Computer Work बहुत ही आसान हो गया है ज्यादातर लोग अपना बैकिंग कार्य नेट-बैंकिंग, Online, ATM के माध्यम से पैसो का लेन-देन लोग एक-दूसरे के बैंक खातो मे कर रहे है ,जिससे बैंक मे होने वाले दैनिक Work को भी सहयता मिल रही है |
 |
BANKING SERVICE
|
Ø संचार (Communication) :- आधुनिक संचार की व्यवस्था Computer के माध्यम से सम्भव हो सकी है क्योकि Computer के माध्यम से आप आपने किसी भी परिचित को Video Calling, Chatting, and E-mail के माध्यम से बात-चीत कर सकते है |
 |
COMMUNICATION MEDIUM
|
Ø चिकित्सा (Medical) :- Computer ने चिकित्सा के क्षेत्र मे पेसेंट की विभिन्न प्रकार शारीरिक रोगो का पता लगाने व रोगो का विश्लेषण तथा निदान भी Computer के माध्यम से सम्भव हो सका है इनमे पेसेंट के रिकार्ड से लेकर X-Ray, CT-Scan जैसी-विभिन्न Check-Up सम्भव हो सका है |
 |
HOSPITALITY
|
Ø वायुयान व रेलवे आरक्षण(Air-Lines and Railway Reservation) :- Computer के माध्यम से Railway And Plane आरक्षण मे काफी हद तक सफलता महत्वपूर्ण मिली है लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिये वायुयान व रेलवे के Reservation टिकट समयानुसार घर बैठे ही कम्प्यूटर के माध्यम से मिल जाता है |
 |
RESERVATION COUNTER
|
Ø मनोरंजन(Recreation):-कम्प्यूटर का Entertainment के क्षेत्र मे Use प्राय: Cinema Hall ,Television, Video Game, Multimedia, Films-Industry मे जबरदस्त हो रहा है जिसमे फिल्म निर्माण मे Effect डालना, Tik-tok पर video बनाना इत्यादि शामिल हो रहा है |