कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer)

कम्प्यूटर के अनुप्रयोग(Applications of Computer) 

             Computer ने सभी क्षेत्रो मे अपने बेसिक ApplicationPrograms के माध्यम से क्रांती ला रखी है जिनका हमारे दैनिक जीवन मे बडे पैमाने पर व सरलता से हो रहा है -

 Ø वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing):- कम्प्यूटर सिस्टम मे Word Processing एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे किसी भी प्रकार के दैनिक कार्यो के Document को असानी से बना व सुधार भी कर सकते है जैसे- कोई Letter, Resume व प्रश्न पत्र मे कलर करना,ग्रामर चेक करना आदि |  

Ø  डेस्क टाप पब्लिसिंग (D T P):- DTP कम्प्यूटर सिस्टम का ऐसा पैकेज प्रोग्राम है जिसके माध्यम से आप डिजाइनिंग सम्बन्धित सभी कार्य किताबो की डिजाइनिंग, ग्रीटिंग कार्ड, मैरिज कार्ड, ब्रोशर व मैगनीज इत्यादि आसानी से इसे सीख कर बनाया जा सकता है |

Ø  शिक्षा (Education) :- शिक्षा के क्षेत्र को कम्प्यूटर ने काफी आसान बना दिया है क्योकि किसी भी छोटे व बडे स्कूल- कालेज के Management को आसान बना दिया है चाहे वह बच्चो के Admission, Exam and Result घोषणा ही क्यो करनी हो, आधुनिक Computer मे विभिन्न प्रकार के ऐसे Application Software है जो Institute के सैकडो बच्चो को Online पढाने के साथ-साथ उनकी Online परीक्षा के साथ उनका Result भी प्रेषित कर रहे है |  

COMPUTER EDUCATION

Ø  बैंक (Bank) :- बैंकिंग के क्षेत्र मे Computer Work बहुत ही आसान हो गया है ज्यादातर लोग अपना  बैकिंग कार्य नेट-बैंकिंग, Online, ATM के माध्यम से पैसो का लेन-देन लोग एक-दूसरे के बैंक खातो मे कर रहे है ,जिससे बैंक मे होने वाले दैनिक Work को भी सहयता मिल रही है |  

BANKING SERVICE

Ø  संचार (Communication) :- आधुनिक संचार की व्यवस्था Computer के माध्यम से सम्भव हो सकी है क्योकि Computer के माध्यम से आप आपने किसी भी परिचित को Video Calling, Chatting, and E-mail के माध्यम से बात-चीत कर सकते है |

COMMUNICATION MEDIUM


Ø  चिकित्सा (Medical) :- Computer ने चिकित्सा के क्षेत्र मे पेसेंट की विभिन्न प्रकार शारीरिक रोगो का पता लगाने व रोगो का विश्लेषण तथा निदान भी Computer के माध्यम से सम्भव हो सका है इनमे पेसेंट के रिकार्ड से लेकर X-Ray, CT-Scan जैसी-विभिन्न Check-Up सम्भव हो सका है |

HOSPITALITY

Ø  वायुयान व रेलवे आरक्षण(Air-Lines and Railway Reservation) :- Computer के माध्यम से Railway And Plane आरक्षण मे काफी हद तक सफलता महत्वपूर्ण मिली है लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक  जाने के लिये वायुयान व रेलवे के Reservation टिकट समयानुसार घर बैठे ही कम्प्यूटर के माध्यम से मिल जाता है |

RESERVATION COUNTER

Ø  मनोरंजन(Recreation):-कम्प्यूटर का Entertainment के क्षेत्र मे Use प्राय: Cinema Hall ,Television, Video Game, Multimedia, Films-Industry मे जबरदस्त हो रहा है जिसमे फिल्म निर्माण मे Effect डालना, Tik-tok पर video बनाना इत्यादि शामिल हो रहा है |