Limitations of Computer (कम्प्यूटर की सीमाये)


Limitations of Computer (कम्प्यूटर की सीमाये)

कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान ये तो आप सभी जानते है कि किसी Work की कुछ विशेषता होती है तो उसकी Limit भी होती है ये Condition सभी निर्जीव व सजीव के साथ होती है ये Same Condition कम्प्यूटर के साथ भी लागू होता है, जो इस प्रकार है –


Ø  बुध्दिहीन(Non-Mind) :- Computer तो एक ऐसी Electronic मशीन है, जो कोई कार्य Self न करके मनुष्य के दिये गये निर्देशानुसार पर ही कार्य करता है क्योकि Computer मे कुछ सोचने-समझने की क्षमता नही होती है |

Ø  व्यवसाय माध्यम(Expensive Medium):- पहले कम्प्यूटर के Software Hardware प्रोग्राम व टूल महगे होते थे लेकिन अब उनके प्रसार के साथ –साथ उनके Rate मे भी कमी होने के साथ-साथ Computer विभिन्न  Type and Size मे आने लगे है |

Ø  विद्युत पर निर्भरता( Depends on Electricity):-कम्प्यूटर एक यांत्रिक मशीन है जिसे Start करने के लिये Power की आवश्यकता होती है  Power न होने पर Computer एक डिब्बे के सामान होता है |

Ø  वाइरस का खतरा(Sensitive to Virus):- Computer की सबसे बडी समस्या कि कोई भी वाइरस Computer system के अंदर प्रवेश कर गया तो इसकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है उसमे Store डाटा व निर्देशो को नष्ट कर सकता है इसी लिये कम्प्यूटर को Anti Virus से बचाकर रखा जाता है |