कम्प्यूटरका बेसिक ज्ञान ये तो आप सभी जानते है कि किसी Work की कुछ विशेषता होती है तो उसकी Limit भी होती है ये Condition सभी निर्जीव व सजीव के साथ होती है ये Same Condition कम्प्यूटर के साथ भी लागू होता है, जो इस प्रकार है –
Øबुध्दिहीन(Non-Mind) :-Computer तो एक ऐसी Electronic मशीन है, जो कोई कार्य Self न करके मनुष्य के दिये गये निर्देशानुसार पर ही कार्य करता है क्योकि Computer मे कुछ सोचने-समझने की क्षमता नही होती है |
Øव्यवसाय माध्यम(Expensive Medium):-पहले कम्प्यूटर के Software व Hardware प्रोग्राम व टूल महगे होते थे लेकिन अब उनके प्रसार के साथ –साथ उनके Rate मे भी कमी होने के साथ-साथ Computer विभिन्न Type and Size मे आने लगे है |
Øविद्युत पर निर्भरता( Depends on Electricity):-कम्प्यूटरएक यांत्रिक मशीन है जिसे Start करने के लिये Power की आवश्यकता होती है Power न होने पर Computer एक डिब्बे के सामान होता है |
Øवाइरस का खतरा(Sensitive to Virus):- Computer की सबसे बडी समस्या कि कोई भी वाइरस Computer system के अंदर प्रवेश कर गया तो इसकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है उसमे Store डाटा व निर्देशो को नष्ट कर सकता है इसी लियेकम्प्यूटर को Anti Virus से बचाकर रखा जाता है |