Types Of Computer (कम्प्यूटर के प्रकार)

 Types of Computer (कम्प्यूटर के प्रकार)

Computer उनके बदलते व्यवहार,रूप-रेखा, उद्देश्य, WorkingUses के आधार पर उन्हे निम्नलिखित तीन वर्गो मे विभाजित किया गया है-

(1.) आकार के आधार पर(Basis Of Size)
(2.) उद्देश्य के आधार पर(Basis Of Purpose)
(3.) अनुप्रयोग के आधार पर(Basis Of Application)

              
कम्प्यूटर का वर्गीकरण(Classification Of computer)

v Basis Of Size(आकार के आधार पर)


  • Micro Computer (माइक्रो कम्प्यूटर):-  आधुनिक Computer के शुरूआत मे ही सन् 1970 मे Micro Processor के निर्माण से Computer System की दर मे गिरावट होना Start हो गया था क्यो कि माइक्रो-प्रोसेसर इसके CPU (Central Processing Unit) के रूप मे होता था Minimum Expensive (खर्चे) मे तैयार हो जाता था | Modern Computer Mobile, Book, Watch मे उपलब्ध होने थे उनकी कीमत भी कम के साथ Speed भी बहुत तेज होती है| Example- IMAC, IBM, PS/2, APPLE MAC etc. 
    MICRO COMPUTER

  • Mini Computer (मिनी कम्प्यूटर):- इन कम्प्यूटरो का Size Medium, Rate और कार्य-क्षमता दोनो ही Micro Computer से अधिक होता है जिस वजह से इनका Use Normal Person न के बराबर ही कर पाता था, प्राय: इनका Use Small Medium Label की कम्पनिया ही कर पाती थी| Mini Computer की Speed 10 से 30 MIPS (Mega Instructions Per Second) होती है | Example- HP9000, RISC6000, BULL HN-DPX2 and AS 400 etc.
    MINI COMPUTER
  • Mainframe Computer (मेनफ्रेम कम्प्यूटर):- Size मे काफी बडे  Working Capacity और Rate, मिनी व माइक्रो कम्प्यूटर से भी High  होते है | ये अक्सर Big Company व सरकरी विभागो मे केंद्रीय कम्प्यूटर के रूप मे इनका Use होता है ज्यादातर Mainframe Computer का कम्पनी मे पेमेंट का हिसाब, बिलो के भेजने,कर्मचारियो व उपभोक्ताओ के माध्यम से Sale and Purchase का हिसाब रखने मे किया जाता है | Example- CRAY-1, CDS-CYBER ,IBM 4381, ICL 39  etc.

MAIN FRAME COMPUTER


  • Personal Computer ( पर्सनल कम्प्यूटर) :- Personal Computer माइक्रो कम्प्यूटर के श्रेणी का ही एक कम्प्यूटर जो आकार मे बहुत छोटा व Rate सस्ता होता है | ये Multi Operating System पर आधारित होते है इनका मुख्यत: घरो, बैंको व निजी व्यवपार मे Use होता है | Example-  IBM COMPAQ ,LENOVO HP etc.

    Note- भारत मे पहला निर्मित Personal Computer “सिद्धार्थ” है |



PERSONAL COMPUTER


  • Super computer(सुपर कम्प्यूटर ):-  सुपर कम्प्यूटर जैसा नाम से प्रतीत होता है कि ये High Speed, अधिक संग्रहण क्षमता व  उच्च विस्तार वाले होते है इनका Size एक रूम के बराबर होता है | Super Computer का  मेन Use मौसम का पता लगाने, Animation व चलचित्र निर्माण,आंतरिक्ष यात्रियो को मैसेज भेजने ,बडी वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओ मे New अविष्कार करने मे किया जाता है | Example- PARAM, PARAM-1000, CRAY-1, CRAY-2, NEC-500 etc.


SUPER COMPUTER

Note- विश्व का first Super Computer CRAY कम्पनी ने सन् 1976 मे “CRAY-1” को बनाया था |
Bharat के पास भी एक Super Computer “PARAM” है जिसका विस्तृत रूप “PARAM-1000” है |

v Basis Of Purpose(उद्देश्य के आधार पर)


  • सामान्य-उद्देशीय कम्प्यूटर(General Purpose Computer):- आज के समय मे जितने भी Work हो रहे है चाहे वह सभी Online माध्यम मे क्यो न होNormal Computer से ही किये जाते है जैसे Data तैयार करना या कोई फार्म भरना हुआ Resume बनाना ,कलर प्रिंट निकालना आदि शामिल होता है | 


  • विशिष्ट-उद्देशीय क्म्प्यूटर( Special Purpose Computer ):- ये ऐसे कम्प्यूटर होते है जिनको Special उद्देश्य की पूर्ति के Use किया जाता है जैसे- अंतरिक्ष विज्ञान ,मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन, ट्रैफिक कंट्रोल, Agriculture, भौतिक व रासायनिक आदि क्षेत्रो मे किया जाता है क्योकि इन क्षेत्रो मे Use होने वाले High Speed Quality होते है |

   

v  Basis Of Application(अनुप्रयोग के आधार पर)


  • Analog Computer (एनालाग कम्प्यूटर):- इन Computer का Use विज्ञान व इंजीनियरिंग क्षेत्रो मे भौतिक मात्रा जैसे दाब, तापमान, लम्बाई, व पारे के मापकर अंको मे लिखा जाता है |   

ANALOG COMPUTER

  • Digital Computer (डिजिटल कम्प्यूटर):- Digital Computer के माध्यम से Data Programs को उनकी अंकीय भाषा 0 and 1 को इलेट्रानिक मे परिवर्तित करने का कार्य करते है आधुनिक मे Digital Computer का Use Business, Home Begat व एनीमेशन के क्षेत्र मे होता है |
ANALOG AND DIGITAL COMPUTER


  • Hybrid Computer (हाइब्रिड कम्प्यूटर):- इस प्रकार के Computer मे Analog Digital दोनो प्रकार के कम्प्यूटरो की विशेषताओ का मिश्रण होता है Hybrid Computer के माध्यम से भौतिक मात्राओ के अंको को Digital रूप मे Change किया जा सकता है |

HYBRID COMPUTER