Computer उनके बदलते व्यवहार,रूप-रेखा, उद्देश्य, Working व Uses के आधार पर उन्हे निम्नलिखित तीन वर्गो मे विभाजित किया गया है-
(1.) आकार के आधार पर(Basis Of Size)
(2.) उद्देश्य के आधार पर(Basis Of Purpose)
(3.) अनुप्रयोग के आधार पर(Basis Of Application)
कम्प्यूटर का वर्गीकरण(Classification Of computer)
v Basis Of Size(आकार के आधार पर)
- Micro Computer (माइक्रो कम्प्यूटर):- आधुनिक Computer के शुरूआत मे ही सन् 1970 मे Micro Processor के निर्माण से Computer System की दर मे गिरावट होना Start हो गया था क्यो कि माइक्रो-प्रोसेसर इसके CPU (Central Processing Unit) के रूप मे होता था Minimum Expensive (खर्चे) मे तैयार हो जाता था | Modern Computer Mobile, Book, Watch मे उपलब्ध होने थे उनकी कीमत भी कम के साथ Speed भी बहुत तेज होती है| Example- IMAC, IBM, PS/2, APPLE MAC etc.
 |
MICRO COMPUTER |
- Mini Computer (मिनी कम्प्यूटर):- इन कम्प्यूटरो का Size Medium, Rate और कार्य-क्षमता दोनो ही Micro Computer से अधिक होता है जिस वजह से इनका Use Normal Person न के बराबर ही कर पाता था, प्राय: इनका Use Small व Medium Label की कम्पनिया ही कर पाती थी| Mini Computer की Speed 10 से 30 MIPS (Mega Instructions Per Second) होती है | Example- HP9000, RISC6000, BULL HN-DPX2 and AS 400 etc.
 |
MINI COMPUTER |
- Mainframe Computer (मेनफ्रेम कम्प्यूटर):- Size मे काफी बडे Working Capacity और Rate, मिनी व माइक्रो कम्प्यूटर से भी High होते है | ये अक्सर Big Company व सरकरी विभागो मे केंद्रीय कम्प्यूटर के रूप मे इनका Use होता है ज्यादातर Mainframe Computer का कम्पनी मे पेमेंट का हिसाब, बिलो के भेजने,कर्मचारियो व उपभोक्ताओ के माध्यम से Sale and Purchase का हिसाब रखने मे किया जाता है | Example- CRAY-1, CDS-CYBER ,IBM 4381, ICL 39 etc.
 |
MAIN FRAME COMPUTER |
- Personal Computer ( पर्सनल कम्प्यूटर) :- Personal Computer माइक्रो कम्प्यूटर के श्रेणी का ही एक कम्प्यूटर जो आकार मे बहुत छोटा व Rate सस्ता होता है | ये Multi Operating System पर आधारित होते है इनका मुख्यत: घरो, बैंको व निजी व्यवपार मे Use होता है | Example- IBM COMPAQ ,LENOVO HP etc.
Note- भारत मे पहला निर्मित Personal Computer “सिद्धार्थ” है |
 |
PERSONAL COMPUTER |
- Super computer(सुपर कम्प्यूटर ):- सुपर कम्प्यूटर जैसा नाम से प्रतीत होता है कि ये High Speed, अधिक संग्रहण क्षमता व उच्च विस्तार वाले होते है इनका Size एक रूम के बराबर होता है | Super Computer का मेन Use मौसम का पता लगाने, Animation व चलचित्र निर्माण,आंतरिक्ष यात्रियो को मैसेज भेजने ,बडी वैज्ञानिक शोध व प्रयोगशालाओ मे New अविष्कार करने मे किया जाता है | Example- PARAM, PARAM-1000, CRAY-1, CRAY-2, NEC-500 etc.
 |
SUPER COMPUTER |
Note- विश्व का first Super Computer CRAY कम्पनी ने सन् 1976 मे “CRAY-1” को बनाया था |
Bharat के पास भी एक Super Computer “PARAM” है जिसका विस्तृत रूप “PARAM-1000” है |
v Basis Of Purpose(उद्देश्य के आधार पर)
- सामान्य-उद्देशीय कम्प्यूटर(General Purpose Computer):- आज के समय मे जितने भी Work हो रहे है चाहे वह सभी Online माध्यम मे क्यो न होNormal Computer से ही किये जाते है जैसे Data तैयार करना या कोई फार्म भरना हुआ Resume बनाना ,कलर प्रिंट निकालना आदि शामिल होता है |
- विशिष्ट-उद्देशीय क्म्प्यूटर( Special Purpose Computer ):- ये ऐसे कम्प्यूटर होते है जिनको Special उद्देश्य की पूर्ति के Use किया जाता है जैसे- अंतरिक्ष विज्ञान ,मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन, ट्रैफिक कंट्रोल, Agriculture, भौतिक व रासायनिक आदि क्षेत्रो मे किया जाता है क्योकि इन क्षेत्रो मे Use होने वाले High Speed Quality होते है |
v Basis Of Application(अनुप्रयोग के आधार पर)
- Analog Computer (एनालाग कम्प्यूटर):- इन Computer का Use विज्ञान व इंजीनियरिंग क्षेत्रो मे भौतिक मात्रा जैसे दाब, तापमान, लम्बाई, व पारे के मापकर अंको मे लिखा जाता है |
 |
ANALOG COMPUTER |
- Digital Computer (डिजिटल कम्प्यूटर):- Digital Computer के माध्यम से Data व Programs को उनकी अंकीय भाषा 0 and 1 को इलेट्रानिक मे परिवर्तित करने का कार्य करते है आधुनिक मे Digital Computer का Use Business, Home Begat व एनीमेशन के क्षेत्र मे होता है |
 |
ANALOG AND DIGITAL COMPUTER |
- Hybrid Computer (हाइब्रिड कम्प्यूटर):- इस प्रकार के Computer मे Analog व Digital दोनो प्रकार के कम्प्यूटरो की विशेषताओ का मिश्रण होता है Hybrid Computer के माध्यम से भौतिक मात्राओ के अंको को Digital रूप मे Change किया जा सकता है |
 |
HYBRID COMPUTER |