Disadvantages of Computer (कम्प्यूटर से हानिया)

Disadvantages of Computer (कम्प्यूटर से हानिया) 

एक कहावत है कि जिस वस्तु से हमे जितना लाभ होता है उतना उससे हानि भी होता है ठीक उसी प्रकार Computer है जिससे हमे Profit Loss दोनो ही होता है इसकी यह महानता नही है कि Computer सभी क्षेत्र मे Useful हो, Computer की कुछ हानिया व सीमाओ के बारे मे आज हम चर्चा करेगे जो इस प्रकार है


  • अधिक निर्भरता (Most Dependency):- आज के Person Computer पर इस तरह विश्वास करने लगा है यहा तक कि Small Class Student भी गुणा, भाग, जोड, घटाव जैसे Normal काम Calculator से कर ने लगे है इससे उनके Mind पर अत्यधिक बुरा प्रभाव पडता है इसी प्रकार वैज्ञानिक व पंडित भी Computer पर Depend हो चुके है यहा तक ज्योतिषी Computer के दो-चार बटनो को Press कर कुंडली बनाकर दे देते है आज का मनुष्य इतना अंधा हो चुका है कि प्रचीन विशेषज्ञो के माध्यम से निकाले निष्कर्षो पर ध्यान न देकर पूरी तरह Computer पर निर्भर हो चला है जो प्रचीन Doctor मानव नब्ज- नाडी देख कर रोगो का उपचार करते थे आज का मानव यदि Computer खराब हो जाये, लाइट चली जाये तो लाचार की तरह बैठ जाता है  और कोई Work Manual नही करता है |

  • असामाजिक कार्यो मे वृद्धि(Un-Necessary Work) :- Computer के बढते Use ने मानव समाज मे अश्लीलता के सारे हदे पार कर चुका है और आसामाजिक कार्यो को भरपूर मात्रा मे बढावा मिल रहा है बाजार मे अश्लीलता भरी CD DVD, सी डी पाइरेसी व्यापार बढा है जिसने सामाज मे होने भारतीय संस्कृति पर आक्रमण बोल दिया | Computer ने  Human Life मे होने वाले विभिन्न जाल्दशाजी ,हैकिंग, जैसे-कई असामाजिक कार्यो मे वृद्धि कर रखा है |

  • अत्यधिक खर्च(Extra-Expense):- Computer ने हमारी Life को अधिक खर्चीला बना दिया है जिसकी वजह से हम अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे है बडे-बडे सरकारी कर्यालयो मे भी Computer  चला कर बैठे व Time Pass  करते  रहते है जिससे समय बर्बाद के साथ-साथ बिजली की खपत को बढा रहे है कुछ लोग अपना प्रचार- प्रसार Computer से नये-नये Software बनवाकर खर्चे कर रहे है

  • बेरोजगारी मे बृद्धि(Jobless-Increases) :- Computer के कार्य करने की क्षमता Fast होने कारण कम समय मे कई व्यक्तिओ का Work अकेले कर देने से देश मे अधिक मात्रा मे बेरोजगारी को बढावा मिल रहा है Computer ने इंजीनियरिंग के साथ इससे Related समस्त कार्यो को Automated कर लोगो को बेरोजगार बना रहा है, और आज का आलसी मनुष्य बेरोज गार होता जा रहा है |